जादूगोड़ा : झारखण्ड सरकार के साथ स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्य कर रही संस्था हंस फाउन्डेशन ने जादूगोड़ा के उत्तरी ईचड़ा पंचायत भवन के सामने मोबाइल चिकित्सा शिविर लगाया. इस मोबाइल चिकित्सा यूनिट में उपस्थित चिकित्सक ने ग्रामीणों की चिकित्सा जांच की और उन्हें मुफ्त औषधियां भी प्रदान की.

इसे भी पढ़ें :-

यूसिल जादूगोड़ा में नियमों को दरकिनार कर चल रहा है. टेंडर मैनेज करने का खेल, मुखी समाज विकास समिति को लाभ पहुँचाने के लिए खुलेआम उड़ाई गयी नियमो की धज्जियाँ, बिना निबंधन प्रमाण-पत्र और जाली जी एस टी नंबर के साथ के टेंडर में भाग लेती रही समितियां, RTI से हुआ खुलासा

इस मोबाइल मेडिकल यूनिट की प्रभारी डॉ श्रेयसी मजुमदार ने बताया की हंस फाउन्डेशन द्वारा झारखण्ड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर ऐसे चिकिसा शिविर नियमित रूप से आयोजित किये जाते हैं. इस शिविर में आने वाले मरीजों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच, रक्त के नमूनों की जांच, आदि की जाती है. इसके बाद उन्हें मुफ्त में ही दवाइयां भी दी जाती है. इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है.
वर्तमान में मुसाबनी और घाटशिला के 10 -10 गांवों में हर महीने में दिन में दो बार नियमित रूप से मोबाइल यूनिट द्वारा चलंत चिकित्सा शिविर लगाया जाता है.

ग्रामीणों ने इस स्वास्थ्य शिविर के लगने से काफी प्रसन्नता व्यक्त की है. ग्रामीणों का कहना है की इस मोबाइल चिकित्सा यूनिट के गाँव में आने से उन्हें काफी सहूलियत हुई है और कई लोग चिकित्सीय लाभ लेकर स्वस्थ भी हुए हैं.
इस मोबाइल चिकिसा यूनिट में डॉ श्रेयसी मजुमदार के साथ एएनएम काजल नमाता, लैब टेक्नीशियन हरप्रीत सिंह, फार्मासिस्ट एमानुएल अनाम, विकास कुमार उपस्थित थे.

http://यूसिल जादूगोड़ा में नियमों को दरकिनार कर चल रहा है. टेंडर मैनेज करने का खेल, मुखी समाज विकास समिति को लाभ पहुँचाने के लिए खुलेआम उड़ाई गयी नियमो की धज्जियाँ, बिना निबंधन प्रमाण-पत्र और जाली जी एस टी नंबर के साथ के टेंडर में भाग लेती रही समितियां, RTI से हुआ खुलासा

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version