1

Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) : मंगलवार को जैंतगढ़ के समीपवर्ती खुटियापादा, गुटुसाई और बरला गांव सहित उड़ीसा राज्य के चंपुआ क्षेत्र से सटे वैतरणी नदी के किनारे स्थित इलाकों में अवैध जावा महुआ व महुआ शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई. यह संयुक्त छापेमारी चंपुआ के उत्पाद विभाग (एक्साइज विभाग) के सहयोग से स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई. अभियान के दौरान लगभग 12,000 किलोग्राम अवैध जावा महुआ एवं 1,700 लीटर तैयार महुआ शराब को जब्त कर मौके पर ही विनष्ट किया गया.

विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन को लेकर जगन्नाथपुर में हुई महत्वपूर्ण बैठक, कार्यक्रम को लेकर बनाई गई रणनीति

छापेमारी दल ने बताया कि यह क्षेत्र लंबे समय से अवैध शराब निर्माण और कारोबार का केंद्र बना हुआ था। लगातार मिल रही शिकायतों और खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह कदम उठाया गया। कार्रवाई से स्थानीय ग्रामीणों में हर्ष है और उन्होंने प्रशासन से इस प्रकार की सतत कार्रवाई की मांग की है.

छापेमारी दल में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी जगन्नाथपुर अविनाश हेम्ब्रम, स.अ.नि. अजय कुमार सिंह, सशस्त्र पुलिस बल
सह चंपुआ एक्साइज इंस्पेक्टर जग्गा राव एवं पुलिस जवान उपास्थित थे.

इस मौके पर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश हेंब्रम ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी इस प्रकार के अवैध कार्यों में संलिप्त पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

http://जगन्नाथपुर में राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा का जोरदार विरोध हुआ प्रदर्शन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version