Jagnnathpur : जेटेया पुलिस ने गुरुवार की सुबह की गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई की जेटेया थाना अंतर्गत दुवारसाई चौक से जेटेया की ओर एक व्यक्ति लाल रंग के मोटरसाईकिल से आ रहा है. जो चोरी का मोटरसाईकिल है उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया.

इसे भी पढ़ें :- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर माउंट कार्मेल इंग्लिश मीडियम स्कूल रूगूडसाई जगन्नाथपुर में लगा विज्ञान प्रदर्शनी, अभिभावकों ने की सराहना

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देशानुसार उक्त सूचना का त्वरित सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के क्रम में सरबाई, बाबड़िया चौराहा के पास पहुँचा, तो देखा कि लाल रंग के मोटरसाईकिल से एक व्यक्ति तेजी से जेटेया की ओर आ रहा है. सशस्त्र बल के सहयोग से उन्हें रोकने पर वह मोटरसाईकिल छोड़कर भागने लगा. जिसे पुलिस जवानों ने दौड़ाकर पकड़ा गया. पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम बुधराम सिरका उर्फ मानसिंह सिरका बताया. कड़ाई से पुछताछ पर उन्होंने स्वीकार किया कि यह मोटरसाईकिल पिछले महीना बड़बिल (उड़ीसा) में मेला से चोरी कर लाया है.

अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर एक और अन्य चोरी का मोटर साईकिल अभियुक्त के घर से बरामद किया गया. दोनों चोरी के मोटरसाईकिल को विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया एवं उक्त प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.

बरामदगीः-
1. एक बिना नम्बर प्लेट लाल रंग का होण्डा सीबी साईन मोटरसाईकिल जिसका चेचिस नम्बर ME4JC36NJ7106747 एवं इंजन नम्बर JC36E-7- JH06M-8308 चेचिस नं0 MBLHA 10EL8GC34214 एवं इंजन 3718792
2. एक लाल / काला रंग का हिरो होण्डा पैसन प्लस मोटरसाईकिल जिसका रजिस्ट्रेशन स०- नम्बर HATOEB8GC32273

अपराधिक इतिहास:- नोवामुण्डी थाना काण्ड सं0-14 / 2020, दिनांक 25.06.2020 धारा 395 / 412 / 414 भादवी

छापामारी दल में शामिल:-
1. पु०अ०नि० विपिन चन्द्र महतो- थाना प्रभारी जेटेया थाना
2. पु०अ०नि० मिथिलेश कुमार मौर्या जेटेया थाना
3. हवलदार बलदेव सिंह मुण्डा सैट 56 जेटेया थाना
4. हवलदार बंधन उरॉव सैट 56 जेटेया थाना
5. हवलदार दीपक भगत सेंट 56 जेटेया थाना
6. आ0 / 654 रमेश सिंह मुण्डा सैट 56 जेटेया थाना
7. चा0आ0 / 770 महीपाल सुण्डी- जेटेया थाना

इसे भी पढ़ें:-

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version