Jagnnathpur. हाटगम्हरिया-जैंतगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित जलडीहा पॉलिटेक्निक काॅलेज में नव नामांकित छात्र ने आत्महत्या कर ली है. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी शिव नारायण तिवारी ने बताया कि घटना शनिवार देर शाम की है. आत्महत्या करने वाला छात्र प्रथम वर्ष का उचित महतो था. वह बोकारो का रहने वाला था. रात में ही जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी छानबीन शुरू कर दी. थाना प्रभारी के अनुसार, उचित ने काॅलेज के हास्टल रूम में गमछा के सहारे फंखा में फंदा लगाकर खुदकुशी की है. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है. उचित ने हाल में काॅलेज में नामांकन लिया था और 27 नवंबर को पहले दिन काॅलेज आया था.

वहीं, छात्रों ने बताया कि उचित महतो बाकी लड़कों से अलग रहता था. वह काफी शांत स्वभाव और दिनभर गुमसुम रहता था. पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दी है.
हाॅस्टल के इंचार्ज लालबाबू प्रसाद ने बताया कि वे कुछ छात्रों के फीस लेने आया थे. फीस लेकर लौटने के क्रम में कमरा संख्या-124 जिसमें उचित रहता था, वह हल्का खुला हुआ था. जैसे हल्का दरवाजा खोला तो उचित गमछा के सहारे लटका पाया गया. तुरंत प्रिंसिपल को फोन कर बुलाया. वहीं, बगल के विद्यार्थियों को भी बुलाया गया व उसको उतारा गया. उसने पहले ही दम तोड़ दिया था.

उचित बोकारो से 27 नवंबर को पाॅलिटेक्निक कॉलेज पहुंचा. 28 को इंनडक्सन प्रोग्राम के लिए तैयारी चल रही थी और रिहर्सल गाना भी गाया. प्रोगाम 01 दिसम्बर को होना था.उसके दोनों रूम पार्टनर परीक्षा देने 30 नवंबर शनिवार को घर निकल गये. उचित रूम में अकेला था, शाम होते ही अपने कमरे में पंखा हुक में गमछे के सहारे फांसी के फंदे पर चढ़ गया

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version