1

Chaibasa (चाईबासा) : मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा के तत्वावधान में हरियाली तीज के मौके पर स्थानीय रूंगटा गार्डन में तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की विशेषता सास, बहू देवरानी, जेठानी और सखियों के आपसी संबंध के सकारात्मक पक्ष की बेहतरीन प्रस्तुति विभिन्न सदस्यों ने प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया.

हरियाली तीज कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाएं

http://हरा सोना : इस पत्ते के कारोबार पर क्यों है जमशेदपुर के सफ़ेदपोशों की नज़र

शाखा ने सदस्यों के बीच विविध विषयों पर कार्यक्रम आयोजित कर कुछ नया करने का प्रयास किया. बेहद औपचारिक माहौल में सदस्यों ने एक दूसरे के साथ समय बीता कर भरपूर आनंद उठाया, तीज के त्यौहार की खुशी सभी सदस्यों के चेहरे पर दिखाई पड़ रही थी. शाखा की अध्यक्षा चंदा अग्रवाल के विशेष प्रबंध ने आयोजन में और भी निखार ला दिया. सचिव रिंकी अग्रवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर
कोषाध्यक्ष शिल्पा पीरोजीवाला, संयोजिका की सुमन सराफ,
सहयोजीका ममता जिंदल सहित कई सदस्य शामिल थे.

स्वशासन एवं वन-पर्यावरण के संरक्षण में महिलाओं की भूमिका पर कार्यशाला

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version