Chaibasa (चाईबासा) : झारखंड राज्य जल सहिया संघ के बैनर तले चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के सदर, झींकपानी, हाटगम्हरिया एवं टोंटो प्रखंड की जल सहियाओं ने रविवार को माननीय मंत्री दीपक बिरुवा के आवास के समीप धरना दिया. इस दौरान जलसहियाओं ने मंत्री को मानदेय वृद्धि करने समेत पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा.

इसे भी पढ़ें : मंत्री दीपक बिरुवा ने माना पेयजल की समस्या है व्यापक, संबंधित विभाग नही काम करती तो होगी कार्यवाई

ज्ञापन सौंपती जलसहिया

जल सहियाओें ने कहा कि मानदेय बढ़ाकर 18000 रुपए करने, सेवा कार्यकाल में मृत्यु होने पर अनुकंपा का लाभ देने, जल सहियाओं का 20 लाख तक बीमा करने, विभाग के रिक्त पदों पर वरीयता एवं योग्यता के आधार पर नियुक्ति में प्राथमिकता देने, 65 वर्ष तक सेवा की गारंटी देने, ठेकेदारों को कार्य न देकर जल सहिया को जल स्वच्छता संबंधी कार्य देने की मांग शामिल है.

मंत्री के कार्यालय में जमा हुई जल सहियाएँ


इस मौके पर मंत्री ने जल्द ही विचार कर समाधान करने का आश्वासन दिया. मौके पर मुन्नी बारी, मसूरी बारी, गीता देवगम, सरस्वती देवगम, लक्ष्मी देवी, सपना अल्डा, कमला लागुरी मंजू बिरुवा, निरल सिंकु, सूरजमुनि बारी, चामी हेंब्रम, सोनामुनि तुबिद,संगीता पूर्ति सरिता पूर्ति समेत काफी संख्या में जलसहियाए मौजूद रही.

इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा : जल सहियाओं ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने दिया नैतिक समर्थन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version