Jamshedpur :- करनडीह के रहने वाले 18 वर्षीय छात्र आशुतोष पाणिग्रही ने 10 मिनट में 101 जोड़-घटाव और 5 मिनट में 107 गुणा योग हल कर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. आशुतोष एक ऑटिस्टिक बच्चा है, जो ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार से पीड़ित है.

इसे भी पढ़ें :- जमशेदपुर : राम मंदिर परिसर में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, किए गए 21 हजार दीप प्रज्वलित

मंगलवार को डीडीसी मनीष कुमार ने जिला मुख्यालय में उसे सम्मानित किया. इस मौके स्पेशल बच्चों के लिए काम करने वाली एस्पायर संस्था से जुड़े लगभग 30 बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित थे. सभी बच्चों ने ढोल नगाड़ों की धुन पर जमकर नृत्य किया और अपनी खुशी जाहिर की.

इस अवसर पर एस्पायर संस्था की उपाध्यक्ष और आशुतोष की मां डॉ निवेदिता पाणिग्रही ने बताया कि उनके पुत्र ने  इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराकर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है. इंडियन अबेकस करनडीह की ओर से यह सम्मान दिया गया है. सम्मान पाकर आशुतोष भी काफी खुश है.

इसे भी पढ़ें :- http://जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में सजायाफ्ता कैदी की मौत, मेडिकल बोर्ड करेगी जांच

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version