बिहार के बांका जिले से की गई गिरफ्तारी, 10 मोबाईल, 32 सिम कार्ड और नगदी बरामद

Jamshedpur :- जमशेदपुर साईबर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां साईबर पुलिस ने यूआईडी अपडेट करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार में आये जालसाज का नाम सुमित कुमार मंडल है, जिसे बिहार के बांका जिले से गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें :-

मारपीट और गोली चालन मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद

इसकी जानकारी साईबर डीएसपी जयश्री कुजूर ने दी है. उन्होंने बताया कि मामले में तीन और जालसाजों के नाम सामने आए हैं जिनकी तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए जालसाज से दस मोबाईल, 32 सिम कार्ड और 9 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. गोविंदपुर के पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्त में आए जालसाज के सम्बंध में गोविंदपुर इलाके के लोगों से यूआईडी अपडेट करने के नाम पर ठगी करने की शिकायत मिली थी. इसमें गोविंदपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.

http://मारपीट और गोली चालन मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version