Jamshedpur : बिरसानगर थाना अंतर्गत रॉक फोर्ड पब्लिक स्कूल से एम्पलीफायर चोरी करने के आरोप में एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने अन्यत्र जगहों से चोरी किए गए लैपटॉप, चार्जर आदि भी बरामद किया गया है. 

 

घटना के संबंध में जानकारी दी गई है कि 21 मार्च को रॉक फोर्ड पब्लिक स्कूल, बिरसानगर के निर्देशक निवासी अंकिता मिश्रा ने बिरसानगर थाना आकर चोरी की लिखित आवेदन दी गई थी. उन्होंने आवेदन में बताया था कि 20 मार्च को समय करीब संध्या 07.30 बजे, जोन नं0 03डी, नियर विजया गार्डेन, राँक फार्ड पब्लिक स्कुल से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा स्कुल का तीन ताला तोड़कर एक एम्पलीफायर की चोरी कर लिया गया. 

 

 

इस संबंध में जांच अनुसंधान उपरांत सहायक पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर थाना प्रभारी बिरसानगर थाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद त्वरित कारवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर विकास दास थाना बिरसानगर जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर को आवश्यक पुछताछ करने के लिए थाना लाया गया. जिससे कड़ाई से पुछताछ करने पर उसने रॉक फार्ड पब्लिक स्कुल से एम्पलीफायर चोरी करने की बात स्वीकार किया. साथ ही अन्य जगहों से चोरी किया गया लैपटॉप, माउस एवं चार्जर को भी चोरी करने की बात स्वीकार किया. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर चोरी की गई सभी सामानों को बरामद किया गया. साथ ही गिरफ्तार अभियुक्त विकास दास को न्यायिक हिरासत में भेजा दिय्या गया.

 

गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-

1. विकास दास, उम्र-22 वर्ष, पिता- वंशी दास, पता- जोन न0-03 डी० निराला पथ सृष्टि गार्डेन के पास थाना बिरसानगर जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर ।

 

जप्त समानों की विवरणीः-

1. एम्पलीफायर-एक

2. लेपटॉप – एक

3. माउस तीन

4. लैपटॉप चार्जर- एक

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version