Jamshedpur : उत्तराखंड के उत्तरकाशी के टनल में फंसे सभी झारखंड के मजदूर शुक्रवार को रांची पहुंच गए. शनिवार को सभी मजदूर अपने गृह जिला पहुंच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :-

जमशेदपुर में मदरसा बाग-ए-आयशा का दीक्षांत समारोह आयोजित, छात्राएं हुई सम्मानित

इसी कड़ी में पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया के छः मजदूर सकुशल जिला मुख्यालय पहुंचे जहां डीडीसी एवं एसडीओ सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी मजदूरों का गर्मजोशी से स्वागत किया और सरकारी गाड़ी से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया.

सभी ने मजदूरों के सकुशल लौटने पर खुशी जाहिर की और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे देशी विदेशी टीम के प्रति आभार जताया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड सरकार, खासकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों की सराहना की.

इधर सकुशल अपने गृह क्षेत्र लौटे मजदूरों की आंखों में परिवार से मिलने की खुशी साफ झलक रही थी.

http://जमशेदपुर में मदरसा बाग-ए-आयशा का दीक्षांत समारोह आयोजित, छात्राएं हुई सम्मानित

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version