1

Jamshedpur (जमशेदपुर) : बागबेड़ा रजक समाज के तत्वाधान पंचायत भवन के सामने धोबी घाट परिसर में पारंपरिक अषाढ़ पूजा का आयोजन किया गया। समाज के सभी सदस्यों ने विधिवत रूप से सातों देवियों और भैरव बाबा की पूजा कर देश, राज्य और समाज की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।

साथ ही वर्षा के देवता इंद्र भगवान से अच्छी वर्षा का आशीर्वाद भी मांगा गया। बतौर अतिथि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया। पंसस सुनील गुप्ता ने रजक समाज द्वारा धोबी घाट में आयोजित पूजा की सराहना करते हुए समाज की एकता और परंपरा के प्रति जागरूकता की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने धोबी घाट परिसर में सुंदरीकरण के लिए हर संभव सहयोग देने का भरोसा भी दिलाया।

इस अवसर पर समाज के प्रमुख सदस्य धर्मेंद्र रजक, रामजी रजक, विनोद कुमार रजक, मनोज रजक, राजकुमार रजक, हेमंत रजक, पप्पू रजक, बसंत रजक समेथ अन्य लोग मौजूद रहे। पूजा कार्यक्रम के सफल आयोजन ने रजक समाज में उत्साह और एकता का संदेश दिया।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version