Jamshedpur: रक्तदान जीवनदान है ,इस मुहिम को आगे बढ़ाने वाले और रक्तदान के प्रति लोगों को जागरुक कर अलख जगाने वाले शतक वीर अरुण पाठक को जमशेदपुर ब्लड बैंक में सामाजिक संस्था जन सेवा संघ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सम्मानित किया गया.
रक्तदान के रोल मॉडल के रूप में जमशेदपुर में प्रसिद्ध शतक वीर अरुण पाठक को जन सेवा संघ ट्रस्ट के रक्तदान शिविर में बतौर अतिथि के रूप में समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले एवं टीम के सदस्यों ने सम्मानित किया. इस मौके पर रक्तदान शतक वीर अरुण पाठक ने ब्लड बैंक में उपस्थित लोगों को रक्तदान के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करते हुए उन्हें प्रेरित भी किया. इस मौके पर अपने वक्तव्य में श्री पाठक ने कहा कि जमशेदपुर एक ऐसा शहर है जहां सर्वाधिक रक्तदान शिविर आयोजित होते हैं और जमशेदपुर न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे भारत में सर्वाधिक रक्तदान के लिए जाना जाता है. इस मुहिम में जमशेदपुर ब्लड बैंक और वॉलंटरी ब्लड डोनर संगठन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहा है. इन्होंने बताया कि नियमित रूप से प्रति 90 दिन के अंतराल पर रक्तदान करने से न सिर्फ शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है बल्कि छोटे-मोटे बीमारियों से भी शरीर निरोग रहता है. गौरतलब है कि रक्तदान के शतक वीर अरुण पाठक ने अब तक 137 बार रक्तदान कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
ये भी पढ़े:133 बार ब्लड डोनेट कर कर यह शख्स जगा रहा रक्तदान की अलख