Jamshedpur: रक्तदान जीवनदान है ,इस मुहिम को आगे बढ़ाने वाले और रक्तदान के प्रति लोगों को जागरुक कर अलख जगाने वाले शतक वीर अरुण पाठक को जमशेदपुर ब्लड बैंक में सामाजिक संस्था जन सेवा संघ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सम्मानित किया गया.

ये भी पढे: Jamshedpur Blood Donation Century Hero: रक्तदान के शतकवीर अरुण पाठक का पूरा परिवार बना रक्तदान का प्रेरक, 137 बार रक्तदान कर स्थापित किया है कीर्तिमान

रक्तदान के रोल मॉडल के रूप में जमशेदपुर में प्रसिद्ध शतक वीर अरुण पाठक को जन सेवा संघ ट्रस्ट के रक्तदान शिविर में बतौर अतिथि के रूप में समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले एवं टीम के सदस्यों ने सम्मानित किया. इस मौके पर रक्तदान शतक वीर अरुण पाठक ने ब्लड बैंक में उपस्थित लोगों को रक्तदान के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करते हुए उन्हें प्रेरित भी किया. इस मौके पर अपने वक्तव्य में श्री पाठक ने कहा कि जमशेदपुर एक ऐसा शहर है जहां सर्वाधिक रक्तदान शिविर आयोजित होते हैं और जमशेदपुर न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे भारत में सर्वाधिक रक्तदान के लिए जाना जाता है. इस मुहिम में जमशेदपुर ब्लड बैंक और वॉलंटरी ब्लड डोनर संगठन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहा है. इन्होंने बताया कि नियमित रूप से प्रति 90 दिन के अंतराल पर रक्तदान करने से न सिर्फ शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है बल्कि छोटे-मोटे बीमारियों से भी शरीर निरोग रहता है. गौरतलब है कि रक्तदान के शतक वीर अरुण पाठक ने अब तक 137 बार रक्तदान कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

ये भी पढ़े:133 बार ब्लड डोनेट कर कर यह शख्स जगा रहा रक्तदान की अलख

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version