Jamshedpur :- केंद्र सरकार के विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत जेम्को स्थित शहीद भगत सिंह चौक में शनिवार को कैंप लगाया गया. इसमें हेल्थ कैंप, स्वाइल हेल्थ कार्ड, आधार अपडेशन, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम उज्जवला योजना आदि के स्टाल लगाए गए थे

इसे भी पढ़े:-

जमशेदपुर : केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा का संकल्प यात्रा शुरु

 

 बता दें कि सरकार द्वारा जिले में 16 दिसंबर से इसकी शुरुआत की गई है. इसमें एक वैन के जरिए लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं खास तौर पर 17 फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी जा रही है.

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सिटी मिशन मैनेजर राकेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है.

इस कैंप के जरिए पीएम उज्जवला योजना, आधार कार्ड, पीएम स्वनिधि योजना जैसी योजनाओं का लाभ लोगों को पहुंचने का प्रयास है. जिले में यह दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यहां आकर लोग विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.

http://जमशेदपुर : केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा का संकल्प यात्रा शुरु

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version