1

Adityapur:आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के सफल उद्यमी शतक वीर रक्तदाता अरुण पाठक ने 14 जून रक्तदान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया।

Adityapur Samvedana blood Donation: संवेदना संस्था के प्रथम रक्तदान शिविर में समाज को जोड़ने की पहल, पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह- पुरेंद्र नारायण सिंह ने की सराहना

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हैं अरुण पाठक
कार्यक्रम में मौजूद युवा

जमशेदपुर के सोनारी स्थित कम्युनिटी सेंटर में टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के के रूप में पहुंचे 150 बार से भी अधिक रक्तदान करने वाले शतकवीर रक्तदाता अरुण पाठक का आयोजित कार्यक्रम में भव्य स्वागत किया गया।इस मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि रक्तदान करने से ना सिर्फ जीवन दान होता है, बल्कि यह खुद के स्वास्थ्य की भी रक्षा करता है। इन्होंने बताया कि नियमित रूप से रक्तदान करने वाले लोग कम बीमार पड़ते हैं, और उनके रोग प्रतिरोध की क्षमता बढ़ती है। इस दौरान मौजूद अरुण पाठक की धर्मपत्नी वीना अरुण पाठक ने बताया कि इनके प्रेरणा स्रोत से पूरा परिवार आज रक्तदान कर रहा है, जिससे इन्हें गर्व होता है। गौरतलब है कि टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा 1 जुलाई से 29 जुलाई तक जमशेदपुर ब्लड बैंक में निरंतर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा जिसे लेकर यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित था।इस मौके पर सेंटर हेड केशव कुमार रंजन, सीनियर सेंटर एसोसिएट किरण सिंह, अनुराग पाठक आदि मौजूद थे।

http://Adityapur Jharkhand Kshatriya Sangh Blood Donation: झारखंड क्षत्रिय संघ , आदित्यपुर संघर्ष सेवा समिति का संयुक्त महा रक्तदान शिविर 25 मई को

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version