Jamshedpur: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने रांची स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर जमशेदपुर वासियों को 632 बेड के आधुनिकतम एमजीएम अस्पताल और मानगो फ्लाईओवर ब्रिज की सौगात देने के लिए बधाई दी।

ये भी पढ़े:- Adityapur protect from flood: आदित्यपुर के तटीय इलाकों को बाढ़ से बचाने पुरेंद्र ने जल संसाधन मंत्री को भेजा पत्र

मंत्री बना गुप्ता के साथ पुरेंद्र नारायण सिंह

पुरेंद्र नारायण सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता के माध्यम से सरकार से मईया सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन, सर्वजन पेंशन योजना, स्वामी विवेकानंद स्वावलंबन पेंशन योजना की राशि ₹1000 मासिक से बढ़ाकर ₹2000 मासिक किए जाने की मांग की।स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के पास झारखंड का 1.36 लाख करोड़ बकाया हैl अगर केंद्र सरकार सिर्फ रॉयल्टी दे देगी तो पेंशन की राशि ₹2000 मासिक कर दी जाएगी।उन्होंने कहा कि झारखंड की गरीब जनता को ध्यान में रखकर 200 यूनिट बिजली फ्री कर दिया गया है और गरीबों का बकाया बिजली बिल माफ कर दिया गया हैl उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आने वाले दिनों में प्रत्येक परिवार को 1 लाख सहायता दिए जाने की योजना पर काम कर रहे हैंl जनहित में किए जा रहे हेमंत सरकार महागठबंधन सरकार के काम से भाजपा पूरी तरह से घबरा गई है।

सरायकेला विधानसभा सीट फिर से महागठबंधन को मिलेगी: पुरेंद्र

पुरेंद्र नारायण सिंह ने मंत्री बना गुप्ता को बतलाया कि सरायकेला विधानसभा सीट जीतने में राजद कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैl  इस चुनाव में भी वे महागठबंधन प्रत्याशी को सरायकेला विधानसभा सीट से जीताकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की झोली में डाल देंगेl

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version