1

Jamshedpur (जमशेदपुर) : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में जुगसलाई थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती रोड में रविवार देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस घटना में मो. इशरार नामक युवक घायल हो गया. इशरार को परिजनों के द्वारा इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर बतायी है.

इसे भी पढ़ें : युवक को मारी गोली, हुई मौत, अपराधी हुआ फरार, जिले में बिगड़ती विधि व्यवस्था पर जताई चिंता, लॉ एंड ऑर्डर है फेल : विधायक राज सिन्हा

बताया जाता है कि इशरार ब्राउन शुगर का कारोबार करता है. उस पर फायरिंग के मामले में भाकुड़ नामक युवक का नाम सामने आ रहा है. वह अपराधिक प्रवृत्ति का बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद भाकुड़ ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.

इस पूरे मामले में 14 राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है. इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मौके से खोखा बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें : http://जमशेदपुर में फिर फायरिंग, टाइगर मोबाइल का जवान हुआ घायल

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version