Jamshedpur :- निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम ऐड करने की तारीख बढ़ा दी है। यह तारीख 26 दिसंबर को समाप्त हो गई थी। अब इसे 12 जनवरी तक कर दिया गया है।
इसे भी पढ़े:-
Saraikela:कोल्हान आयुक्त ने मतदान केंद्रो का किया निरीक्षण, मतदाता पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पहले 5 जनवरी को होना था। अब यह प्रकाशन 22 जनवरी को होगा। यह जानकारी देते हुए डीसी ऑफिस में डीडीसी मनीष कुमार ने बताया की मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए लोग अपने बीएलओ, विशेष कैंप या निर्वाचन विभाग के कार्यालय में फार्म जमा कर सकते हैं।
डीडीसी ने बताया कि अब तक नाम जोड़ने के जो फॉर्म आए हैं उसके अनुसार जिले में कुल 49 हजार 610 नए मतदाता जोड़े जा चुके हैं।
वहीं, मृतक और जिले से अन्यत्र जाने वाले 56 हजार 848 लोगों ने डीडीसी ने बताया कि 10 जनवरी से ईवीएम और वीवीपैट जागरूकता अभियान चलेगा।
निर्वाचन आयोग ने इस बार कहा है कि कुछ रेजिडेंशियल अपार्टमेंट में बूथ बनाए जाएं। इसलिए बारीडीह स्थित विजया गार्डन में तीन नए बूथ बनाए गए हैं।