Jamshedpur : जमशेदपुर आबकारी विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भुइयाडीह से एक बार फिर से मिनी शराब फैक्ट्री का उद्वेदन करने में विभाग ने सफलता हासिल की है. इस कार्रवाई में विभाग के हत्थे एक कारोबारी भी चढ़ा है. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें :-

Saraikela illicit liquor factory: मिनी शराब फैक्टरी का उद्भेदन , बिहार के दो युवक चांडिल में बना रहे थे अवैध फैक्ट्री में शराब

इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि दीपक यादव नामक शराब माफिया के इशारे पर यहां अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि यहां महंगे नकली अंग्रेजी शराब बनाने का गोरख धंधा चल रहा था.

विभागीय कार्रवाई के दौरान करीब 600 लीटर नकली शराब, अलग- अलग ब्रांडों के स्टीकर, ढक्कन, खाली बोतले वगैरह बरामद किए गए हैं. बताया जाता है कि दीपक यादव एक हिस्ट्रीशीटर शराब माफिया है उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

http://Saraikela illicit liquor factory: मिनी शराब फैक्टरी का उद्भेदन , बिहार के दो युवक चांडिल में बना रहे थे अवैध फैक्ट्री में शराब

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version