Jamashedpur: मॉडर्न प्राणीक हीलिंग के जन्मदाता मास्टर चोआ कोक सुई के जन्म माह अगस्त में उनको श्रधांजलि के रूप में जमशेदपुर फ़ूड फ़ोर हंग्री की टीम के द्वारा रेड क्रॉस के संयोजन से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें: Adityapur Praveen Singh Smriti Blood Donation: प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था द्वारा 4 अगस्त “फ्रेंडशिप डे” पर महा रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते फ़ूड फ़ोर हंग्री की टीम
शिविर का उद्घाटन मास्टर चोआ कोक सुई के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।जमशेदपुर फ़ूड फ़ोर हंग्री टीम की कोषाध्यक्ष आभा ठाकुर ने बताया कि मास्टर चोआ ने धरती पर स्वर्ग उतारने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए मॉडर्न प्रणिक हीलिंग एवं फ़ूड फ़ोर हंग्री की स्थापना की गई। यह ग्रंड मास्टर चोआ कोक सुई की एक ऐसी शिक्षा पद्धति है जो कि ऊर्जा विज्ञान के द्वारा मानव शरीर के अदृश्य भाग जो भौतिक स्वरूप पर उसी प्रकार कार्य करता है जिस प्रकार वैज्ञानिक पद्धति की दवाइयाँ करती है। यही कारण है की दुनिया भर में 80 से अधिक देशों में करोड़ों लोग इस विद्या को सीखकर इसका लाभ ले रहे है।प्रणिक हीलिंग जमशेदपुर फ़ूड फ़ोर हंग्री द्वारा ज़रूरत मंद लोगों को भोजन , 4 गाँवों के लोगों को स्वच्छ पेयजल के अलावा शिक्षा , रोजगार , सामाजिक कल्याण तथा स्वच्छ वातावरण के क्षेत्र में कई कार्य किए जा रहे है ।मौक़े पर प्राणिक हीलिंग फ़ूड फ़ोर हंग्री के ट्रस्टी अनुराग कुमार के अलावा शर्मिना पारिख, आभा ठाकुर, रवीना कुमार, सारिका अग्रवाल, नेहा पसारी, तोरल , अनिता खेमका, अनुजा सिंघानिया एवं नितुलिका सिंह आदि मौजूद रहें।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version