1

Jamashedpur:मॉडर्न प्राणीक हीलिंग के जन्मदाता मास्टर चोआ कोक सुई के जन्म माह अगस्त में उनको श्रधांजलि के रूप में  जमशेदपुर फ़ूड फ़ोर हंग्री की टीम के द्वारा रेड क्रॉस के संयोजन से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

ये भी पढे:- Jamshedpur Food for Hungry Blood Donation: फ़ूड फ़ोर हंग्री की टीम ने किया मास्टर चोआ कोक सुई की याद में रक्तदान शिविर आयोजित

शिविर का उद्घाटन मास्टर चोआ कोक सुई के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।जमशेदपुर फ़ूड फ़ोर हंग्री टीम की कोषाध्यक्ष आभा ठाकुर ने बताया कि मास्टर चोआ ने धरती पर स्वर्ग उतारने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए मॉडर्न प्रणिक हीलिंग एवं फ़ूड फ़ोर हंग्री की स्थापना की गई। यह ग्रंड मास्टर चोआ कोक सुई की एक ऐसी शिक्षा पद्धति है जो कि ऊर्जा विज्ञान के द्वारा मानव शरीर के अदृश्य भाग जो भौतिक स्वरूप पर उसी प्रकार कार्य करता है जिस प्रकार वैज्ञानिक पद्धति की दवाइयाँ करती है। यही कारण है की दुनिया भर में 80 से अधिक देशों में करोड़ों लोग इस विद्या को सीखकर इसका लाभ ले रहे है।प्रणिक हीलिंग जमशेदपुर फ़ूड फ़ोर हंग्री द्वारा ज़रूरत मंद लोगों को भोजन , 4 गाँवों के लोगों को स्वच्छ पेयजल के अलावा शिक्षा , रोजगार , सामाजिक कल्याण तथा स्वच्छ वातावरण के क्षेत्र में कई कार्य किए जा रहे है ।मौक़े पर प्राणिक हीलिंग फ़ूड फ़ोर हंग्री की शर्मिना पारिख, आभा ठाकुर, रवीना कुमार, जसरीन, अनिता खेमका,सारिका अग्रवाल, नीतू गर्ग , रेड क्रॉस सोसाइटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ,डीके घोष आदि मौजूद रहें।

http://Jamshedpur Century blood donor Arun Pathak awareness: शतकवीर रक्तदाता अरुण पाठक ने रक्तदान दिवस पर युवाओं को किया जागरूक, बताएं रक्तदान के फायदे

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version