Jamshedpur :- ये शहर है अमन का, यहां सब शांति-शांति है…2002 की फिल्म राज के गाने के ये बोल कदमा शास्त्रीनगर ब्लाॅक नंबर 3 में शनिवार और रविवार को हुए उपद्रव के बाद सोमवार को शांति लौटने के बाद चरितार्थ होती है. हालांकि, चौक-चौराहे पर पुलिस तैनात रही. फिर भी मुहल्ले में चहल-पहल रही. इधर, मामले में पुलिस ने भाजपा नेता अभय सिंह समेत 67 आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें :- जमशेदपुर के कदमा में दो समुदायों के बीच तनाव, पत्थरबाजी, फायरिंग के बाद इंटरनेट बंद, चाईबासा सरायकेला से बुलाई गई अतिरिक्त फोर्स

जमशेदपुर : कदमा में फ्लैग मार्च करते हुए पुलिस

अभय सिंह को सोमवार की सुबह छह बजे काशीडीह स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया, जबकि 51 आरोपियों को रविवार रात ही गिरफ्तार कल लिया गया था. वहीं, उपायुक्त कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे 10 आरोपियों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस 15 आरोपियों को कदमा थाना और 42 को बिष्टुपुर थाना ले गयी. इस मामले में कदमा थाना में भाजपा नेता अभय सिंह समेत 119 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है, जबकि 1200 अज्ञात लोगों के खिलाफ हरवे हथियार से लैश होकर जानलेवा हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और फायरिंग करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कदमा शास्त्रीनगर में तैनात मजिस्ट्रेट व जेएचएसी के सिटी मैनेजर अभय राज के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सभी का एमजीएम अस्पताल में बारी- बारी से मेडिकल जांच कराने के बाद मजिस्ट्रेट के समझ पेश कर जेल भेज दिया. डेढ़ बजे अभय सिंह को कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, चार बजे प्राथमिकी लेकर आयी

सोमवार की सुबह करीब छह बजे एसपी सिटी के विजय शंकर दल-बल के साथ अभय सिंह को गिरफ्तार करने काशीडीह स्थित उनके घर पहुंचे. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को अभय सिंह को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. गिरफ्तार करने के बाद अभय सिंह को बिष्टुपुर थाना ले जाया गया. जहां से अपराह्न करीब 1.30 बजे पुलिस टीम अभय सिंह को लेकर जिला व्यवहार न्यायालय पहुंची. अभय सिंह की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर बचाव पक्ष की ओर से प्रकाश झा. ओंकार सिंह अरुण, रंजनधारी सिंह समेत अन्य अधिवक्ता पहुंचे. अभय सिंह को कोर्ट में लाने के करीब ढाई घंटे बाद कदमा थाना की पुलिस प्राथमिकी लेकर कोर्ट पहुंची. जिसके बाद रिमांड की प्रक्रिया शुरू हुई.
अभय सिंह की गिरफ्तारी गलत : अधिवक्ता

अभय सिंह की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस उन्हें लेकर कोर्ट पहुंची, तो कई अधिवक्ता उनके समर्थन में पहुंचे. बचाव पक्ष के अधिवक्ता प्रकाश झा, ओंकार सिंह अरुण और रंजनधारी सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि जिला पुलिस द्वारा की गयी अभय सिंह की गिरफ्तारी गलत है. पुलिस ने प्राथमिकी में अभय सिंह को भीड़ का हिस्सा बताते हुए कई धाराएं लगायी है, जबकि किसी भी धारा का साक्ष्य अंकित नहीं किया है.

मंत्री के इशारे पर हुई गिरफ्तारी, पुलिस मेरे खिलाफ साक्ष्य सार्वजनिक करे : अभय सिंह

भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा कि मंत्री के इशारे पर मेरी गिरफ्तारी हुई है. मेरा मनोबल तोड़ने का प्रयास किया गया है, लेकिन मैं डरने वालों में से नहीं हूं. सुबह छह बजे एसपी सिटी जब मेरे घर पर गिरफ्तार करने पहुंचे थे. जब मैंने गिरफ्तारी का कारण पूछा, तो सभी मौन हो गये. मैं कानून का अनुपालन करते हुए पुलिस के साथ थाना गया. उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस में पुलिस व प्रशासन को झुकना पड़ा था, इसी कारण मेरी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस मेरे खिलाफ साक्ष्य को सार्वजनिक करे.
कोर्ट में की गयी थी अतिरिक्त फोर्स की तैनाती

कदमा शास्त्रीनगर ब्लाॅक नंबर 3 में रविवार को हुए उपद्रव में गिरफ्तारी के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में कोर्ट भेजा गया. जिसे लेकर सोमवार को कोर्ट में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी थी. अभय सिंह के समर्थन में कोर्ट पहुंचे लोगों को मेन गेट पर ही रोक दिया गया. हालाकिं उनके भाई दिलीप सिंह, निर्भय सिंह समेत उनके करीबी कोर्ट में प्रवेश किया.

इसे भी पढ़ें :- http://कुड़मी समाज आंदोलन से रेलवे को 1700 करोड़ का हुआ नुकसान, 4.32 लाख यात्री रहे परेशान

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version