मुख्यमंत्री ने विभागीय सचिव को तकनीकी समस्या दूर करने का दिया निर्देश


Jamshedpur (जमशेदपुर) : जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर खासमहल-गोविंदपुर सड़क की जर्जर स्थिति से अवगत कराते हुए अविलंब सड़क निर्माण करान की मांग की. मुख्यमंत्री ने विभागीय सचिव को बुलाकर सड़क की तकनीकी समस्या को जल्द दूर कर निर्माण कार्य को शुरू कराने का निर्देश दिया.

सीएम हेमंत सोरेन को मांग पत्र सौंपते विधायक मंगल कालिंदी

इसे भी पढ़ें : जुगसलाई: अपराधियों ने पहले युवक को मारी गोली, फिर अस्पताल पहुंचाकर हो गये फरार

विधायक ने बताया कि उनकी अनुशंसा पर उक्त सड़क निर्माण के लिए वर्ष 2023 के मार्च में ही स्वीकृत हो चुकी है. लेकिन किसी भी संवेदक ने उक्त सड़क की निविदा में भाग नहीं लिया. जिसकी वजह से सड़क का री-टेंडर करवाया गया है. इस टेंडर में भी मात्र एक ही संवेदक ने निविदा भरा है. जिसकी वजह से तकनीकी समस्या आ रही है. विधायक ने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही तकनीकी समस्या दूर कर निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.

इसे भी पढ़ें : http://जुगसलाई में सट्टा बाजार का वीडियो वायरल, जुम्मन खान का डीआईजी को ट्वीट

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version