जमशेदपुर: जीप और सिट्रोएन ने भारत के पूर्वी हिस्से में अपनी पहुँच बढ़ाते हुए जमशेदपुर में ‘भलोटिया जमशेदपुर’ डीलरशिप का उद्घाटन किया है। इस मल्टी-ब्रांड डीलरशिप में जीप और सिट्रोएन कारों का मजबूत पोर्टफोलियो एक ही छत के नीचे मिलेगा।

यहाँ पर आईसीई (पेट्रोल व डीज़ल) और ईवी (इलेक्ट्रिक) रेंज के वाहनों का विस्तृत पोर्टफोलियो उपलब्ध होगा, जो विभिन्न सेगमेंट्स में ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करेगा।जमशेदपुर में महत्वपूर्ण स्थान पर स्थित यह 3एस सुविधा 6000 वर्ग फुट में फैली हुई है। यहाँ पर सिट्रोएन पोर्टफोलियो में सी3 एयरक्रॉस एसयूवी, ई-सी3, सी5 एयरक्रॉस एसयूवी, और सी3 के साथ ओ4 जीप नेमप्लेट में ग्रैंड चेरोकी, रैंगलर, मेरिडियन और कंपास की पूरी श्रृंखला मिलेगी। यहाँ पर 20,000 वर्ग फुट में फैली एक समर्पित वर्कशॉप है, जहाँ अत्यधिक प्रशिक्षित सर्विस प्रोफेशनल्स ग्राहकों को विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और आधुनिक डायग्नोस्टिक एवं रिपेयर टूल्स की मदद से स्पेयर पार्ट्स और शानदार सर्विस प्रदान करते हैं।

नए डीलर पार्टनर का स्वागत करते हुए, जीप इंडिया ऑपरेशंस के हेड, और स्टेलेंटिस इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, आदित्य जयराज ने कहा, ‘आर्थिक विकास की दृष्टि से झारखंड मुख्य राज्यों में आता है, इसलिए यह हमारे लिए एक आकर्षक बाजार है। हमारी पिछली मल्टी-ब्रांड डीलरशिप्स सफल होने के बाद यह डीलरशिप इस क्षेत्र में पैसेंजर वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एक रणनीतिक कदम है।आदित्य ने आगे कहा, ‘ग्राहकों को प्रीमियम वाहन एवं बजट के विकल्प एक ही छत के नीचे मिलने से मूल्य और सेगमेंट दोनों में उन्हें लचीलापन प्राप्त होगा।

इस डीलरशिप के उद्घाटन के बारे में भलोटिया ग्रुप के डीलर प्रिंसिपल, अजय भलोटिया ने कहा, ‘हमें दो प्रतिष्ठित ब्रांड्स, जीप और सिट्रोएन के साथ साझेदारी करने की बहुत ख़ुशी है। जमशेदपुर में जीप और सिट्रोएन, दोनों वाहनों की संपूर्ण श्रृंखला ला रहे हैं। हमें विश्वास है कि यह विस्तृत पोर्टफोलियो इस क्षेत्र में ग्राहकों को विभिन्न सेगमेंट्स में बेहतरीन विकल्प उपलब्ध कराएगा।

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version