जमशेदपुर : सोमवार तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे जम्मू तवी टाटा डाउन एक्सप्रेस 18102 में कानपुर से सफर कर रहे यात्री उमाशंकर की जान बच गई। उसका बचाव हो गया जब वह चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान मुरी स्टेशन पर फिसल कर पटरी पर चला गया।

इसे भी पढ़े:-

Odisha Coromandal Train Accident : बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 900 घायल, 233 की मौत, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

वह S5 में थे और S4 के यात्रियों ने घटना को देख लिया उन्होंने चेन खींची और ट्रेन रुक गई। यात्री वाहन दौड़कर गए। उमाशंकर दो पटरी के बीच लेटा हुआ था और उसे खींच कर निकाला गया।

तब तक गार्ड, आरपीएफ के जवान, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर पहुंच गए। उमाशंकर ने बताया कि वह पत्नी के साथ कानपुर से लौट रहा है और उसे चाईबासा वापस जाना है।

 

मुरी स्टेशन प्रशासन से सूचना पाते ही रेलवे अस्पताल की मेडिकल टीम डॉक्टर के साथ पहुंची। डॉक्टर ने जांच के क्रम में पाया कि उसके कमर में चोट लगी है और पैर में भी खरोंच है। उसे दवाईयां दी गई और जख्म पर तथा पीठ में दर्द निवारक मलहम लगाया गया।

 

 

घायल उमाशंकर को राहत मिली तो परिजन से पूछ कर रेलवे प्रशासन ने ट्रेन को टाटा की ओर रवाना कर दिया।

http://Odisha Coromandal Train Accident : बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 900 घायल, 233 की मौत, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version