Jamshedpur (जमशेदपुर) : जमीन खरीद फरोख्त के मामले में जमशेदपुर के मानगो पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में गिरिडीह के रहने वाले एक व्यापारी रामदेव सिंह को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर मानगो निवासी और पेट्रोल पम्प के मालिक अनूप राय के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए जमशेदपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
हाईकोर्ट रद्द हो चुकी है जमानत
बता दें कि इस मामले में गिरिडीह निवासी रामदेव सिंह की अग्रिम जमानत की अर्जी हाईकोर्ट से रद्द हो चुकी है जबकि इसी मामले में एक अन्य आरोपी उसकी बेटी को अग्रिम जमानत मिल चुकी है. गिरफ्तारी के बाद जब उसे मेडिकल के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया तो वह बीमार हो गया. इसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. बाद में स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया. इधर, मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि वर्ष 2023 में एक मामला मानगो थाने में रामदेव सिंह के खिलाफ दर्ज किया गया था. इस मामले में आरोप था कि अनूप राय ने रामदेव सिंह से 38 लाख का कर्ज लिया था, जिसमें उसने 25 लाख रुपये और 13.5 लाख रुपये दो बार में दिए थे.
पैसे लेने के बावजूद कर लिया जमीन पर कब्जा
इसके एवज में अनूप राय ने चेक दिया था, जो बाउंस कर गया. इसके बाद रामदेव सिंह ने एक चेक बाउंस का केस कोर्ट में दायर किया. जिसमें अनूप राय ने अदालत में 38 लाख जमा किए इसके बाद उसे जमानत मिल गई. इस जमा राशि में 19 लाख रुपये रामदेव सिंह को मिल गए. इस फैसले के बावजूद रामदेव सिंह ने अनूप राय की गिरिडीह की जमीन को अपने कब्जे में कर लिया. इस मामले को लेकर मानगो थाने में केस किया गया. इसी विवाद के बाद जब रामदेव सिंह की जमानत अर्जी हाईकोर्ट से नामंजूर हो गई तो सोमवार को पुलिस ने उसे सीतारामडेरा से गिरफ्तार कर लिया गया.