Jamshedpur. गदड़ा गांधीनगर में रविवार को 500 फीट नवनिर्मित पेबर्स ब्लॉक पथ का उद्घाटन किया गया. इस विधिवत उद्घाटन जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने किया. यह पेबर्स ब्लॉक पथ गांधीनगर में अवधेश साहू के घर से सिपाही जी के घर तक बनायी गयी है. पथ का उद्घाटन होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. इस अवसर पर मिथुन चक्रवर्ती, जितेद्र सिंह, बिरजू पात्रो, विश्वजीत भगत, पहाड़ सिंह, राकेश सिंह, उदय मिश्र, नितिन हांसदा, मुखिया उमेश पुराण समेत अन्य मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version