Jamshedpur. परसुडीह खासमहल से लेकर गोविंदपुर रेलवे फाटक तक आठ किमी जर्जर सड़क का निर्माण कार्य दो दिनों में शुरू हो जायेगा. इस सड़क का पिछले दिनों विधायक मंगल कालिंदी व सांसद विद्युतवरण महतो ने किया था. रविवार को विधायक मंगल कालिंदी ने इस सड़क का सर्वे कर वर्तमान वस्तुस्थिति से अवगत हुए. विधायक ने कहा कि सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होगा. इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी करेंगे. रविवार को विधायक मंगल कालिंदी ने परसुडीह-सरजामदा के एजीएल स्टेडियम सामुदायिक भवन व जसकनडीह में आदिवासी समाज के बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, हातु मुंडा, माझी समेत आम नागरिकों के साथ बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की.

इस दौरान सुंदरनगर मंडल भाजपा के पूर्व महामंत्री सुशील सिंह ने झामुमो का दामन थामा. विधायक ने माला पहना कर उन्हें पार्टी में शामिल कराया. मौके पर मिथुन चक्रवर्ती, मुखिया संघ के अध्यक्ष पल्टन मुर्मू, जितेंद्र सिंह, संजय दास, शिबू ओझा, नितिन हंसदा, मंगल बेसरा समेत अन्य मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version