Jamshedpur:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन पर विरोध करने वाले कांग्रेस के नेता रविंद्र झा उर्फ नट्टू झा ,पूर्व मंत्री दुलाल भुइँया, मनोज सिंह, गुरमीत सिंह समेत अन्य को चाईबासा एमपी- एमएलए विशेष कोर्ट द्वारा बरी कर दिया गया है.

मामला वर्ष 2016 का है जब 24 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमशेदपुर आगमन हुआ था, इसे लेकर विपक्षी दल कांग्रेस एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा स्थानीय नीति का विरोध किया जा रहा था, इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी और साकची क्षेत्र में जबरन बंद कराए जाने मामले को लेकर साकची थाना में पदस्थापित तत्कालीन एएसआई दिवाकर दुबे के बयान पर कांग्रेस नेता रविंद्र झा, दुलाल भुइँया समेत अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था. 9 साल मामला चलने के बाद कोर्ट ने बुधवार को कांग्रेस नेता नट्टू झा समेत अन्य को राहत देते हुए मामले में बरी कर दिया है।