Jamshedpur :- सोशल मीडिया पर वीडियो चैट के जरिए हनीट्रैपिंग करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को जमशेदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं.

इसे भी पढ़ें:-

Adityapur murderer arrested: दांत तोड़ने पर मिली मौत की सजा, सूरज महानंद हत्याकांड का आरोपी त्रिशूल गिरफ्तार, भेजा गया जेल

ये लोग खुद को महिला बताकर ठगी का शिकार बनाते थे. पकड़े गए लोगों में जुगसलाई के आसिफ राजा, जगजीत सिंह और समीर शर्मा शामिल है. इसका खुलासा एसएसपी किशोर कौशल ने जुगसलाई थाना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में किया.

उन्होंने बताया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक आईडी बनाकर यह लोग महिला बनाकर लोगों से बातचीत कर उनसे ठगी करते थे. यह लोग अश्लील वीडियो भेज कर उन्हें हनी ट्रैप में फंसा लेते थे, इसके बाद पैसे की मांग करते थे. शिकायत मिलने के बाद जब जांच की गई तो उनके पास से कुछ फोनकॉल के रिकॉर्डिंग और डिटेल्स मिले. जिनसे यह सत्यापित हो गया कि यह तीनों लोगों से ठगी करते थे.

एसएसपी ने बताया कि चाकुलिया से भी ऐसे ही एक ठग को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जारी है. हिरासत में लिया क्या युवक लोगों को बिजली बिल से संबंधित मैसेज भेज कर ठगी करता है.

http://Adityapur murderer arrested: दांत तोड़ने पर मिली मौत की सजा, सूरज महानंद हत्याकांड का आरोपी त्रिशूल गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version