Jamshedpur :- पूर्वी सिंहभूम के मूसाबनी प्रखंड के उपरबांधा जंगल मे 33 हजार वोल्ट के तार की चपेट मे आने से पांच हाथियों की मौत के बाद आज मृत हाथियों का पोस्टमार्टम किया गया.

वही विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता अपने टीम के साथ घटना स्थल का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता दीपक कुमार ने कहा कि वर्षो पुरानी 33 हजार वोल्ट के तार खीचे गये है. पचास साल पुरानी होने के कारण 33 हजार वोल्ट तार के टॉवर की दूरी लंबी है. जिससे तार झूल रहे है. यह तार से एचसीएल आईसीसी कंपनी को बिजली जाती थी. इसकी देख रेख भी एचसीएल आईसीसी किया करती थी. निरीक्षण मे पाया गया कि टॉवर की दूरी कम है और इसे दुरुस्त किया जायेगा.

पोस्टमार्टम के दौरान वन विभाग की डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने भी घटना स्थल का जायजा लिया. डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है. इससे पहले चाकुलिया मे दो हाथी और फिर मुसाबनी पांच हाथी की मौत से वन विभाग गंभीर है और यह माफी लायक नही है. पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग ने सभी हाथियों को दफनाया. जिसके बाद उस पर पीपल का पौधारोपण कर पूजा अर्चना कर सभी को नमन किया गया.

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version