Jamshedpur:ईद के मौके पर टाटा स्टील के स्पोर्ट्स ऑफिसर और अंतरराष्ट्रीय हैंड बॉल कोच डॉ हसन इमाम मल्लिक के घर गणमान्य लोग जुटे और उन्हें ईद की मुबारकबाद दी.

जिनमें मुख्य रूप से आदित्यपुर नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव और प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह, अंतरराष्ट्रीय हैंड बॉल खिलाड़ी मो. हकीम, अधिवक्ता संजय कुमार, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, मिथिलेश कुमार झा, संजीव महतो आदि शामिल रहे.

पुरेंद्र ने ईद के मौके पर कहा कि देश में अमन सद्भाव सौहार्द बहाल रहे. राज्य में खुशहाली बनी रहे. इस मौके पर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव को बधाई देते हुए राज्य की तरक्की में अहम योगदान देने की दुआ मांगी. साथ ही इस मौके पर राज्य के मुसलमान भाइयों को ईद की बधाई दी.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version