जमशेदपुर: सोनारी शांति समिति एवं सामाजिक संस्था कुशवाहा कल्याण परिषद जमशेदपुर द्वारा छठ घाट पर श्रद्धालु गण हेतु सेवा शिविर लगाकर शांति समिति के सदस्यों एवं कुशवाहा कल्याण परिषद के सदस्यों के साथ लोगों के बीच सेवा समर्पित करते हुए एवं कुशवाहा कल्याण परिषद जमशेदपुर के द्वारा सोनारी थाना प्रभारी विष्णु रावत एवं शांति समिति के सचिव सहधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस शिविर में कुशवाहा कल्याण परिषद एवं सम्मानित शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :-

Chath koshi Bharai:महापर्व छठ में कोसी भराई का अलग महत्व जाने विस्तार से क्या है कोसी भराई

इस कार्यक्रम में केंद्रीय कमिटी के (अध्यक्ष) माननीय श्री अनिरुद्ध प्रसाद कुशवाहा, श्री श्रीनिवास कुशवाहा (महासचिव)और कार्यकारिणी सदस्य श्री राजमणि कुशवाहा के साथ क्षेत्रीय कमिटी सोनारी से माननीय श्री रमेश कुमार कुशवाहा (अध्यक्ष सोनारी ) तथा गुलाब प्रसाद कुशवाहा (सचिव सोनारी ) के साथ मैं दिनेश कुमार कुशवाहा (मीडिया सेल ) स्वयं उपस्थित रहे।

इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुधीर कुमार उर्फ (पप्पू जी ) { शांति सेवा समिति सोनारी के } जो की हमारे जमशेदपुर के बहुत ही मशहूर वकील हैं और हमारे सोनारी थाना के थाना प्रभारी (श्री ब्रिष्णु राउत जी ) व सब इंस्पेक्टर (श्री कुलदीप कुशवाहा जी ) केंद्रीय अध्यक्ष के साथ उपस्थित रहे। इन्ही के माध्यम से आज हमारे कुशवाहा कल्याण परिषद् जमशेदपुर के कुछ खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया, और मार्गदर्शन भी किए।इस सम्मान समारोह में हमरे कमिटी के सम्मानित खिलाड़ियों के साथ उनके माता पिता भी उपस्थित हुए।

http://Chath koshi Bharai:महापर्व छठ में कोसी भराई का अलग महत्व जाने विस्तार से क्या है कोसी भराई

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version