Jamshedpur :- पूरे देश मे चलती ट्रेन में यात्रियों के आंख में धूल झोंककर चोरी के मामले में महारात हांसिल करने वाले गैंग के दो सदस्यों को आर पी एफ की फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने धर दबोचा. इनके पास से चोरी के लिए इस्तेमाल करने वाले औजार समेत लगभग साढ़े 3 लाख का गहना बरामद किया गया. साथ ही मई महीने में यात्रा के दौरान महिला से 3 लाख के जेवरात चोरी मामले का भी उद्भेदन किया.

Saraikela student suicide: चोरी का मोबाइल खरीदने पर पुलिस के डर से 15 वर्षीय छात्र ने ट्रेन के आगे कुद कर दे दी जान

हरियाणा राज्य के शाशि जाति के लोग पूरे देश में चलती ट्रेन में यात्रियों के आंखों में धूल झोंक कर बड़ी चालाकी से चोरी की बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ब्रिटिश शासन से ही शाशि ट्राइब के लोगों को क्रिमिनल का दर्जा दे दिया गया है. टाटानगर व आसपास के स्टेशनों में ऐसे कई मामले दर्ज हुए हैं जिनमे इस गैंग की संलिप्तता पाई जा रही है. इस गैंग के मंसूबे पर पानी फेरने के उद्देश्य से टाटानगर आर पी एफ की फ्लाइंग स्क्वायड टीम द्वारा कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में शक होने पर राउरकेला से टाटानगर आ रही इस्पात एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे चार लोगों को आरपीएफ ने आदित्यपुर स्टेशन के पास पकड़ने की कोशिश की जहां एक को आदित्यपुर स्टेशन के पास धर दबोचा गया. दूसरे को आदित्यपुर यार्ड के पास से पकड़ लिया गया. इनके साथ दो अन्य साथी भागने में कामयाब रहे जांच के क्रम में उनके पास से एक बैग में की पैड मोबाइल 3000 नगद चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार और साढे तीन लाख रुपए के चोरी किये गहने बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अपराधी हरियाणा का रहने वाला टिंकू उर्फ मोटा है और दूसरा बलवंत उर्फ काला है, दो अन्य साथी बिट्टू कुमार और अनूप सिंह फरार होने में कामयाब रहे ये सभी हरियाणा के रहने वाले शाशि ट्राइब के लोग हैं.

इस संबंध में जानकारी देते हुए आर पी एफ ओसी एसके तिवारी ने कहा कि इन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में हावड़ा से टाटानगर आ रही एक महिला के बाग से 3 लाख के जेवरात चोरी करने की बात स्वीकारी है. उन्होंने कहा कि 15 दिन पहले राउरकेला जीआरपी में यात्रा के दौरान 35 लाख रुपए के जेवरात चोरी करने का मामला भी सामने आया है. जिस पर गिरफ्तार अपराधियों को रिमांड में लिया जाएगा. आर पी एफ ओसी ने आम लोगों से अपने सामान को सुरक्षित रखकर यात्रा करने की अपील की.

इसे भी पढ़ें :- http://Adityapur Rpf minor rescue:आदित्यपुर आरपीएफ ने नाबालिग को किया सकुशल रेस्क्यू ,चाइल्डलाइन को सौंपा

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version