Patmda.जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने शुक्रवार को पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के नक्सल प्रभावित एक दर्जन गांवों में तूफानी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की. इस दौरान विधायक प्रत्येक गांव के ग्रामीणों से मिलकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से रूबरू हुए. विधायक ने सभी समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया. विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि दौरे का शुभारंभ बोड़ाम प्रखंड के गेड्डुआ गांव से हुआ और समापन पटमदा प्रखंड के राजाबासा में हुआ. इस बीच राहरगोड़ा, ब्रजपुर, कोलाबनी, नतुनडीह, मोहनपुर, बूढ़ीगोड़ा, तिलाइटांड़, झुंझका आदि जगहों का दौरा किया.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंड्यां सम्मान योजना के तहत 1850 वर्ष तक की महिलाओं को प्रतिमाह एक – एक हजार रुपये बैंक खाते में भेज रहे हैं. मुख्यमंत्री ने 200 यूनिट तक घरेलू उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफ भी कर दिया है, जिसका प्रमाणपत्र शनिवार को पटमदा व बोड़ाम प्रखंड कार्यालय में उपभोक्ताओं के बीच वितरण करेंगे. दौरे के क्रम में विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version