Adityapur: स्कूली वाहन सेवा संचालक समिति ने अपने सदस्यों की सुरक्षा और भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब समिति से जुड़े सभी सदस्यों को दुर्घटना बीमा के साथ-साथ ESI ,कर्मचारी राज्य बीमा की सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।
रविवार को आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में आयोजित मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम के दौरान की गई।
समिति के अध्यक्ष संतोष मंडल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्कूली वाहन संचालक और चालक शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना था। संतोष मंडल ने बताया कि सामूहिक बीमा योजना लागू होने से किसी भी अनहोनी की स्थिति में सदस्यों के परिजनों को आर्थिक संबल मिलेगा, वहीं ESI के माध्यम से उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर लाभ मिल सकेगा।

समारोह में अतिथि के रूप में ‘मिथिला मोटर्स’ के एरिया सेल्स मैनेजर सौरभ रंजन भी उपस्थित रहे। उन्होंने सदस्यों को नए कमर्शियल वाहन प्राप्त करने की प्रक्रिया और उस पर मिलने वाली सुविधाओं की तकनीकी जानकारी दी। इस दौरान चालकों ने शहर में स्कूली वाहनों के संचालन में आ रही व्यावहारिक दिक्कतों और पुलिस प्रशासन से जुड़ी समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जरासंध सिंह, विश्वजीत कटवा, प्रहलाद प्रसाद, सतीश कुमार सिंह ,आनंद गोंदर, रंजीत सरकार, दिनेश दीप, आनंद सत्व, पप्पू यादव, चंदन जायसवाल, सागर शर्मा अखिलेश झा, कमलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

