Jamshedpur (जमशेदपुर) : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मरीन ड्राइव रोड पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक युवती नशे की हालत में हाई टेंशन टावर पर चढ़ गई. इस दौरान युवती को टावर में चढ़ता देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. पुलिस को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नीचे उतरने का प्रयास किया जाने लगे. हालांकि पुलिस की काफी मशक्कत के बाद भी युवती नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं हुई.
इस दौरान बस्ती के ही एक युवक के द्वारा टावर पर चढ़कर उसे नीचे उतारने का प्रयास किया गया. इसके साथ ही फोन पर सोनारी थाना प्रभारी से बात भी कराया गया. लेकिन लड़की की शर्त थी कि “पहले उसके बॉयफ्रेंड को बुलाया जाए, तभी वो नीचे उतरेगी” और नीचे उतरने के बजाय और ऊपर चढ़ गईं. लगभग डेढ़ घंटों के बाद प्रशासन के द्वारा क्रेन मंगवाया गया और किसी तरह बस्ती के दो युवकों के सहयोग से उसे नीचे उतारा गया.
जिला प्रशासन और स्थानीय लोग की मदद से युवती सकुशल नीचे उतारा गया, नीचे उतरने के क्रम में युवती बेहोश हो गई थी जिसके बाद युवती को इलाज के लिए एमजीएम ले जाया गया. सूत्रों की माने तो पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है.