Jamshedpur (जमशेदपुर) : साकची थाना क्षेत्र के जेल चौक के पास स्थित क्वार्टर नंबर FD-1 में सोमवार शाम चोरी का प्रयास करते हुए एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। भीड़ ने पहले उसकी जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक की पहचान देवनगर निवासी करण के रूप में हुई है। साकची पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों के गहने और मोबाइल बरामद
चोरी करते पकड़ा गया आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार, क्वार्टर के मालिक गौतम किसी काम से बाहर गए हुए थे। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और एक युवक घर के अंदर घुसने का प्रयास कर रहा है। गौतम ने शोर मचाकर उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी वहां से भाग निकला।

पीछा कर MGM अस्पताल परिसर में पकड़ा
गौतम ने आरोपी का पीछा किया, जो भागते हुए MGM अस्पताल परिसर में घुस गया। वहां मौजूद लोगों ने गौतम की मदद की और आरोपी को पकड़ लिया। घटना की सूचना तुरंत साकची थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने किया गिरफ्तार, चाकू बरामद
सूचना मिलते ही PCR वैन मौके पर पहुंची और आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान आरोपी करण के पास से सब्जी काटने वाला चाकू बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि आरोपी चोरी की नीयत से इलाके में घूम रहा था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने घर में प्रवेश करने के लिए पहले ताला तोड़ा, लेकिन अचानक घर मालिक के आ जाने से घबराकर भागने लगा, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।
पुलिस जांच में जुटी
साकची थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से यह पता लगाया जा रहा है कि वह अकेले चोरी करने आया था या किसी गिरोह का हिस्सा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।
http://जमशेदपुर: टाटा स्टील से 100 किलो कॉपर चोरी की चौंकाने वाली कोशिश नाकाम
