Jamshedpur : देशभर में बस और ट्रक चालकों के हड़ताल का असर दिखने लगा है. जमशेदपुर में भी कई कंपनियों में माल की ढुलाई ठप हो गई है. मंगलवार को जमशेदपुर के टाटा स्टील के ट्यूब गेट के सामने ट्रक और ट्रेलर चालक लोगों ने आंदोलन किया और सारे ट्रकों को लगाकर जाम कर दिया. इन लोगों ने कंपनी के गेट को भी जाम कर दिया.

इसे भी पढ़े:-

Adityapur public hearing protest: टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स जनसुनवाई में जमकर विरोध ,कंपनी को घेरने ग्रामीणों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री समेत भाजपा, कांग्रेस, आजसू कार्यकर्ता जुटे

 आपको बताने की भारत सरकार के सड़क दुर्घटना को लेकर ले गए नए कानून का विरोध देश भर में सभी चालक कर रहे हैं जिसमें करीब 10 साल का जेल के साथ जुर्माना का प्रावधान तय किया गया है. ड्राफ्ट पॉलिसी है जिस पर अंतिम फैसला लेना बाकी है. लेकिन इसका विरोध अभी से शुरू हो गया है. तीन दिनों के लिए यह हड़ताल आहूत की गई है जिसका असर मंगलवार को देखने को मिला. ट्रक ट्रेलर चालकों ने रोड जाम कर हंगामा किया. इस दौरान माल का उठाव भी बंद कर दिया गया है चालकों ने केंद्र सरकार को फैसले को वापस लेने का आग्रह किया.

बर्मामाइंस पुलिस सड़क जाम को हटाने के लिए पहुंच है. ये लोग ट्यूब गेट के सामने बवाल किया हुआ है. इस तरह जमशेदपुर की लगभग सभी कंपनी में माल का उठाव को रोक दिया गया है. ट्रक ट्रेलर का परिचालन रोक दिया गया है.

http://Adityapur public hearing protest: टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स जनसुनवाई में जमकर विरोध ,कंपनी को घेरने ग्रामीणों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री समेत भाजपा, कांग्रेस, आजसू कार्यकर्ता जुटे

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version