Jamshedpur: गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी अजय मिश्रा को बचपन से ही गले में ट्यूमर होने के चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन इनके परेशानियों को जमशेदपुर के प्रसिद्ध ई एंड टी स्पेशलिस्ट डॉक्टर शुभेन्दु मंडल ने ऑपरेशन कर दूर कर दिया है.

 

 

मरीज अजय कुमार मिश्रा ने डॉक्टरों की पूरी टीम के प्रति आभार जताया है।अब वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।इन्होंने ने बताया कि उनके गले में ट्यूमर हो गया था। कई सालों से वे न तो खा पा रहे थे न ही ठीक से सांस ले पा रहे थे। उसके बाद उन्होंने रीलाइफ नर्सिंग होम के ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ शुभेंदु मंडल से इलाज कराया, जहां डॉक्टर द्वारा इनका सफल ऑपरेशन कर परेशानियों को खत्म कर दिया गया.

 

ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. शुभेंदु मंडल ने बताया कि मरीज के गले में तकरीबन साढ़े 3 सेंटीमीटर का ट्यूमर था, जो धीरे-धीरे बढ़ रहा था.इस घातक ट्यूमर के चलते मरीज को खाने और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, डॉक्टर के मुताबिक इसके चलते मरीज की जान भी जा सकती थी, लेकिन समय रहते हुए लेटेस्ट इंडोस्कोपिक सर्जरी कर इस वैस्कुलर सिस्ट (ट्यूमर) को बाहर निकाल दिया गया है, डॉ. शुभेंदु मंडल ने बताया कि यह एक दुर्लभ केस था जो 2 लाख लोगों में से एक को ही होता है।

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version