Jamshedpur : चाईबासा के कुख्यात लॉटरी माफिया सिकंदर यादव के दो गुर्गों को नगद रुपयों और लॉटरी के टिकट के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है . पकडे गए दोनों गुर्गों का नाम राजा लकडा और चामू सामद उर्फ़ ततरा है . इनके पास से पुलिस ने नगद 6 लाख 20 हजाए रुपये भी बरामद किये हैं . 

पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी की चाईबासा के कुख्यात लॉटरी माफिया सिकंदर यादव द्वारा शहर में अवैध लॉटरी का नेटवर्क चलाया जा रहा है. इसके बाद उन्होंने पुलिस टीम को मामले पर नज़र रखने के लिए लगा दिया . इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली की दोनों आरोपी गोलमुरी व साकची क्षेत्र में बेचे गए लॉटरी के रुपयों को वसूल कर चारपहिया वाहन से चाईबासा के लिए निकले हैं . इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस सक्रीय हुई और परसुडीह थाना गेट के पास एक कार को रोका और उसकी तलाशी ली तो नगद रुपये और लॉटरी के टिकट बरामद हुए . पूछताछ करने पर दोनों युवको ने स्वीकार किया की वे लोग चाईबासा के लॉटरी माफिया सिकंदर यादव के लिए काम करते हैं और उसके द्वारा जमशेदपुर में अवैध लॉटरी का टिकट बेचा जाता है . वे लोग बिक्रेताओं को टिकट पहुँचाने और उनसे कलेक्शन का काम करते हैं . ज्ञात हो की एक मामूली बस अड्डे के एजेंट से करोडपति बने सिकंदर यादव का करोड़ों रुपयों का लॉटरी का कारोबार पूरे कोल्हान क्षेत्र में फैला हुआ है . अपनी इसी काली कमाई की बदौलत इसने अरबों रुपयों की संपत्ति खरीद रखी है . इसे पूर्व में भी लॉटरी के केस में जेल भेजा जा चुका है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है .

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version