Jamshedpur:- केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बिस्टुपुर गोपाल मैदान से देश के पहले डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का ऑनलाइन शिलान्यास किया. वहीं 3800 करोड़ से अधिक के निवेश से डबल डेकर एलीवेटेड कॉरिडोर सहित 10 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ.
इसे भी पढ़ें:- http://Saraikella excise action: रामनवमी को लेकर आबकारी विभाग की कार्रवाई, दो धंधेबाज गिरफ्तार
यह 1876 करोड़ की लागत से बनने वाली डबल डेकर कॉरिडोर 10.04 किलोमीटर लंबा का होगा. एलिवेटेड कॉरिडोर (डबल रोड का फ्लाई ओवर) का निर्माण वर्ष 2024 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. इसका लाभ झारखंड, ओड़िशा और बंगाल के लोगों को होगा. एनएच 33 पर जाम से भी मुक्ति मिलेगी. इसके साथ ही नितिन गडकरी ने 3800 करोड़ की परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया.
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विधुत वरण महतो, पश्चिमी सिंहभूम के सांसद गीता कोड़ा, एनएचआई के पदाधिकारी समेत कई मुख्य लोग कार्यक्रम में पहुँचे. इसके अलावा भारी संख्या में लोग भी सभा में उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें :- http://देश भर के राशन डीलरो का 11 सूत्री मांगों के साथ दिल्ली जंतर-मंतर में दिया धरना-प्रदर्शन
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में तेजी से सड़क की जाल बिछी और विकास की और हमारा देश आगे बढ़ रहा हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की देश का पहला सबसे लंबा डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का आधारशिला रखा हूं यह सिर्फ झारखंडी नहीं देश के लिए गर्व की बात है, जब मैं झारखंड आता था तो जमशेदपुर और रांची के सड़क की चर्चा होती थी. लेकिन अब यह चर्चा बंद हो गई, फोरलेन का निर्माण केंद्र सरकार ने करा दिया. देश को आगे बढ़ाने के लिए झारखंड का काफी योगदान रहा, आज मैं कोल्हान के जनता को सौगात दे रहा हूँ.
केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश का विकास में झारखंड का योगदान रहा है. यहां से कोयला और आयरन प्राप्त होता है. विकास का सबसे महत्वपूर्ण आयाम सड़क ही होता है. अमेरिका अगर आज विकास ओर से अग्रसर है, तो इसका मुख्य कारण सुगम सड़क मार्ग ही है. पीएम मोदी के आने के पहले झारखंड में 200 किलोमीटर तक ही सड़क थी. लेकिन आज झारखंड में कुल 4000 किलोमीटर तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण करवा दिया गया है. इसमें कुल 2 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. कुछ काम वन विभाग की ओर से एनओसी नहीं मिलने के कारण रूका हुआ है. उन्होंने कहा कि झारखंड को सपन्न राज्य बनाना है. इसके साथ ही युवाओं को भी रोजगार मिलेगा. ऐसा होने से ही भारत शक्तिशाली बन सकेगा. उन्होंने जमशेदपुर को विकसीत और सुंदर शहर बताया.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसका किया लोकार्पण
●रांची-महुलिया के जमशेदपुर ( शहरबेड़ा) – महुलिया 44 किलोमीटर फोर लेन- 465 करोड़ की लागत.
ये हुआ शिलान्यास
● कालीमंदिर (आसनबनी)- डिमना चौक – बालीगुमा फोरलेन डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण- 1876 करोड़ की लागत
● मनोहरपुर-बानो-कोलेबिरा मार्ग का निर्माण – 78 किलोमीटर तक- 514 करोड़ की लागत.
● फुलडुंगरी से झांटी झरना वाया बुरुडीह पथ का निर्माण, 24 किलोमीटर, 105 करोड़ की लागत.
● तालाब में आरओबी का निर्माण, 98 करोड़ की लागत.
● बिस्टामपुर में ओरओबी का निर्माण, 92 करोड़ की लागत.
● हाटगम्हरिया-जगन्नाथपुर-नोवामुंडी – बोकनाहाथी चौक मार्ग का निर्माण, 41 किलोमीटर, लागत 324 करोड़.
● इलागड़ा में आरओबी का निर्माण, लागत 100 करोड़.
● जोड़ापोखरा में आरओबी का निर्माण, लंबाई 2 किलोमीटर, लागत 97 करोड़.
● भुइयांसीनान से सुसी वाया हाथीखेदा पथ का निर्माण, 22 किलोमीटर, लागत 74 करोड़ रुपये.
इसे भी पढ़ें:- http://Saraikela DIG Inspection: डीआईजी ने किया सरायकेला एसडीपीओ ऑफिस का निरीक्षण, रामनवमी को लेकर विशेष सतर्कता का निर्देश