Jamshedpur (जमशेदपुर) : जमशेदपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा मतदान समाप्ति के बाद को संबोधित किया गया. सभी आर.ओ इस अवसर पर मौजूद रहे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराया गया.

प्रेस वार्ता करते निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल

इसे भी पढ़ें : वोटर कार्ड नहीं होने पर भी मतदाता कर सकेंगे मतदान, लेकिन दिखाना होगा ये 12 विकल्पों में से एक पहचान पत्र

उन्होने बताया कि संध्या 5 बजे तक जिला का मतदान प्रतिशत 64.78 % रहा, कई बूथों पर मतदाता 5 बजे तक कतारबद्ध थे. जिन्हें मतदान कराया जा रहा है. विधानसभावार देखें तो 44 – बहरागोड़ा – 76.15%, 45- घाटशिला – 70.05%, 46 – पोटका- 72.29%, 47 – जुगसलाई – 64.53%, 48 – जमशेदपुर पूर्वी – 56.72%, 49 – जमशेदपुर पश्चिम- 55.95% प्रतिशत है.

इसे भी पढ़ें : http://सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में कुल 1715 मतदान केंद्र, 877 संवेदनशील और 838 सामान्य मतदान केंद्र, हेली ड्रोपॉइंग के माध्यम से भेजा गया 118 मतदान केंद्र के कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया क्लस्टर

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version