1

Adityapur: ब्यावहुत कलवार समाज ,जमशेदपुर की बैठक रविवार शाम आदित्यपुर में अध्यक्ष कुमार विपिन बिहारी के आवास में आयोजित हुई। जिसमें आगामी 24 अगस्त को आयोजित होने वाले भगवान बलभद्र पूजा कार्यक्रम के रूपरेखा तैयार की गई।

ये भी पढे:- Jamshedpur Vyahut Kalwar Samaj: जमशेदपुर व्याहुत कलवार महिला समिति की बैठक संपन्न ,15 सितंबर को मनेगा बलभद्र पूजा

व्याहुत कलवार समाज की बैठक में उपस्थित सदस्य

बैठक में ब्यावहुत कलवार समाज के सदस्य समेत महिला समिति की सदस्य भी मौजूद रही. आगामी 24 अगस्त को साकची गंडक रोड़, बारी क्लब हाउस में भगवान बलभद्र की पूजा कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया कि आज जिसमें सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई इस उपलक्ष पर पूजा, प्रसाद वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, समाज के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह। बच्चों के लिए खेलकूद व चित्रांकन प्रतियोगिता। महिलाओं के लिए मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित होंगे.साथ ही भजन कार्यक्रम और सुरुचि भोज भी होगा.बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई. बैठक में मुख्य रूप से सचिव राजीव भगत मुन्ना, रामजी प्रसाद, सुनील भगत, उमेश कुमार अंजनी कुमार रमेश कुमार, राजेश कुमार मिथिलेश कुमार राधेश्याम प्रसाद संतोष कुमार महिला अध्यक्ष आरती गुप्ता ,सचिव पिंकी प्रसाद,नीलम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

http://Jamshedpur Vyahut Kalwar Samaj: जमशेदपुर व्याहुत कलवार समाज की बैठक संपन्न ,15 सितंबर को मनेगा बलभद्र पूजा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version