Jamtara (जामताड़ा): वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में जामताड़ा में मुस्लिम समाज के द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. मुस्लिम समाज के नेताओं ने शहर में रैली निकाली, जो पूरे शहर में भ्रमण किया.आक्रोश रैली गाँधी मैदान से निकली जो बाजार भ्रमण करते हुवे सुभाष चौक, गाँधी चौक के बाद अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना स्थल पहुँचे और रैली सभा में तब्दील हो गई. रैली और सभा के दौरान केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई.

वक्फ की संपत्ति हड़प कर बैठे हैं लोग, राज्य सरकार करेगी तगड़ा एक्शन

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, अमित शाह मुर्दाबाद, भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद, नीतीश कुमार हाय, हाय जैसे नारे लगाए. विरोध प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने कहा कि वक्त बोर्ड बिल का हम विरोध करते हैं और भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जानबूझकर मुस्लिम कौम को सताने के लिए इस बिल को लाया है.

नेताओं ने कहा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी की या गुंडागर्दी है और जबरन या बिल मुस्लिम समाज को थोपा जा रहा है. हम अपनी जमीन किसी भी हाल में नहीं देंगे. इसके लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी. मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों में काफी आक्रोश देखा गया वह हाथों में तख्ती लिए और काला पट्टी बांधकर पूरे शहर में विरोध जताया.

रैली और सभा के दौरान केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. जनसभा के बाद मंच के प्रतिनिधि मंडल द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबंधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा है. वहीं वक्ता ने बताया कि जिस प्रकार से मोदी सरकार ने पिछले दिनों रातों रात वक़्फ़ बोर्ड अधिनियम में संशोधन कर बिल पास कर दिया ये तानाशाही है. अधिनियम लागू करने के पूर्व केंद्र सरकार को हमलोगों के सांसदों से बात करनी चाहिए थी. सरकार से हमारी मांग है बिल को अभिलंब वापस ले अन्यथा हमलोग सड़क से सदन तक विरोध करेंगे. वहीं मंच से जुड़े अन्य पदाधिकारियों ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version