Saraikela: आदित्यपुर पुलिस ने सीआरपीएफ 157 बटालियन के ट्रांसफर जवान रोहित कुमार को मोबाइल टावर पर मिले लोकेशन के आधार पर पटना के दीघा से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. आदित्यपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज कैम्पस स्थित सीआरपीएफ 157 बटालियन कैम्प से 9 नवंबर को आर्म्स रूम से दो इंसास लेकर जवान फरार हो गया था. जिसके बाद सीआरपीएफ ने ट्रांसफर जवान रोहित को आरोपी बनाया गया था.

रोहित का 22 जुलाई 2022 को 81 बटालियन छत्तीसगढ़ ट्रांसफर हो चुका था. वहां से अवकाश पर था. यहां जवान का कोई रिश्तेदार टाटा मोटर्स में कार्यरत हैं जिसके यहां वह आता जाता था. 157 में इसकी पोस्टिंग 2014 में हुई थी. इस संबंध में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर वनबारी लाल मीणा ने रोहित कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था. चोरी गया इंसास बाद में रोहित कुमार के पैतृक गांव बिहार के भोजपुर जिला के नारायणपुर थाना के सितुहारी गांव से गायब दोनों इंसास और एक कार बरामद हुआ था, लेकिन जवान पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था. रोहित कुमार ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि उसने आर्म्स रूम के खिड़की का शटर काटकर एक अन्य व्यक्ति की मदद से हथियार की चोरी की थी. हालांकि आरोपी जवान के साथ इस घटना में इसके साथ कौन शामिल था और उसने किस वजह से घटना को अंजाम दिया इसका खुलासा पुलिस द्वारा नहीं किया गया है. वहीं स्थानीय युवक मोहित मुंडा के विरुद्ध अब तक कोई सबूत नहीं मिला है इसलिए पुलिस ने फिलहाल उसे छोड़ दिया है . पूरे मामले की जानकारी प्रेसवार्ता में एसपी आनंद प्रकाश, सीआरपीएफ कमांडेंट भूपाल सिंह, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार यादव ने दी हैं।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version