Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र स्थित आराहासा सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप में तैनात जवान अमित कुमार सिंह ने अपने एके-47 राइफल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. जवान गुरुवार की रात कैम्प के पोस्ट पर संतरी की ड्यूटी पर तैनात था. अचानक संत्री कि ड्यूटी पर तैनात अमित कुमार सिंह ने रात्रि करीब 9:40 बजे फायरिंग शुरू कर दी जिससे कैंप में अफरा-तफरी मच गई. अमित ने अपने रायफल से लगभग सात राउंड फायरिंग किया. उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

संत्री ड्यूटी में तैनात अमित के गोली तड़ताडने की आवाज सुनते ही सभी जवान उस ओर दौड़ लगा दी. घटना स्थल पर जवानों ने देखा की सीआरपीएफ जवान अमित सिंह का मृत फर्श पर पड़ा हुआ था. घटना घोर नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना अंतर्गत आराहासा सीआरपीएफ के 60 बटालियन कैंप में गुरुवार रात 9 बजे की है. आनन-फानन में उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मृतक जवान के परिवार को दे दी गई है. जवान मुल रुप से जम्मू का डोगरा थाना क्षेत्र का लोसोपरवा का रहने वाला है. जो वर्ष 2005 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था. घटना को लेकर गोइलकेरा थाना के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. मृतक जवान का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव को हवाई मार्ग से रांची से जम्मू भेजा गया है. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुटी है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version