1

Adityapur:राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) दिल्ली ने टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी टायो रोल्स लिमिटेड, गम्हरिया से संबंधित समाधान योजना के खिलाफ झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) द्वारा दायर दिवालियापन अपील में नोटिस जारी किया है।

विज्ञापन

एनसीएलएटी ने पाया कि समाधान योजना में एक महत्वपूर्ण संशोधन किया गया, जिसके तहत कॉरपोरेट देनदार (टायो रोल्स) को भूमि के प्रत्यक्ष पट्टे (Direct Lease) का लाभ दिया गया.लेकिन यह संशोधन ऋणदाताओं की समिति (COC) को विचार के लिए वापस भेजे बिना किया गया। वहीं झारखंड बिजली वितरण निगम (JBVNL) ने तर्क दिया कि समाधान पेशेवर द्वारा प्रस्तुत एक अनधिकृत हलफनामे के आधार पर यह बदलाव किया गया, जिसे कानूनी रूप से मान्यता नहीं दी जा सकती। JBVNL ने 366.30 करोड़ रुपये के बिजली बकाया का दावा किया है, जो 2014-15 से प्रमाणित (Certified) बकाया के रूप में दर्ज है।

जेबीवीएनल के जीएम अजीत कुमार के अनुसार कंपनी पर 431.25 करोड़ रुपये का कुल बकाया था, जिसमें कुछ सरचार्ज भी शामिल था। एनसीएलएटी द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि टायो रोल्स की समाधान योजना के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी गई है। तीन सप्ताह के भीतर प्रतिवादियों को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया गया है। जवाब दाखिल करने के बाद एक सप्ताह में प्रतिउत्तर जमा करना होगा।

अगली सुनवाई 5 मार्च को

5 मार्च, 2025 को मामले की सुनवाई निर्धारित की गई है। जेबीवीएनल का कहना है कि कंपनी की लीज की गई ज़मीन उनके नाम पर ट्रांसफर की जाए, ताकि बकाया राशि की वसूली हो सके। इसी मांग को लेकर JBVNL ने एनसीएलएटी दिल्ली में अपील दायर की, जिसे न्यायाधिकरण ने स्वीकार कर लिया है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version