1

Chaibasa (चाईबासा): जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने अपने आवास पर डीलरों को बुलाया और जन वितरण प्रणाली में डीलर और कार्डधारियों के बीच हो रहे समस्याओं पर जानकारी लिया.

राशन डीलरों के साथ बैठक करते जॉन मिरन मुंडा

इसे भी पढ़ें : Chaibasa News : झींकपानी के जिप सदस्य ने किया डैम निर्माण स्थल का निरीक्षण, अनियमितता पाई

जॉन मिरन मुंडा ने डीलर को बताया कि गरीबों का राशन लुट बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. डीलरों ने बताया कि हमें डोर-टू-डोर डिलीवरी करने वाले यूनिट के हिसाब से चावल नहीं देते हैं. जिस कारण सभी कार्डधारियों को राशन पूरा करने के लिए एडजस्ट करना पड़ता है.

उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते जीप सदस्य

उसके अलावा 2G मशीन से काम करने में काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है. जिला परिषद सदस्य ने मामले को उपायुक्त चाईबासा को आवेदन लिखकर और उनसे मुलाकात कर डोर-टू-डोर डिलीवरी करने वाले को डीलर से रिसीविंग लेने और 2G मशीन को बदल कर 5G मशीन सभी डीलरों को उपलब्ध कराने की मांग किया.

इसे भी पढ़ें : http://जीप सदस्य ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीसी के नाम सौंपा ज्ञापन, कहा : बीजेपी – जेएमएम नही तीसरा विकल्प ही आदिवासियों का करेगा भला

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version