Chaibasa (चाईबासा) : जिला परिषद सदस्य जॉन मीरन मुंडा ने पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय पहुंच कर जिले के विभिन्न समस्याओं को लेकर उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा है.

इसे भी पढ़ें : हेमंत सोरेन की सरकार ने दे रखा है लूट का छूट, जेएमएम की सरकार ने आदिवासियों को दिया केवल धोखा – जॉन मीरन मुंडा

ज्ञापन सौंपने समाहरणालय पहुंचे जीप सदस्य

जीप सदस्य ने ज्ञापन में जिला के विभिन्न प्रखंडो के जन समस्याओं से अवगत करवट हुए जाँच कराने और उसका समाधान करने को कहा गया. जॉन मिरन मुंडा ने झींकपानी प्रखंड गुमड़ा नदी का पुल को अविलम्ब बनाने, सदर प्रखंड के बारकेला पंचायत मे 4 km मिट्टी मुरुम सड़क निर्माण मे भारी गड़बड़ी करने और मजदूरों को मात्र 250 रु भुगतान करने, मनोहरपुर प्रखंड के रायकेडा पंचायत मे 5 वर्षो से बनकर तैयार लिप्ट एरिगेसन को चालू कराने और बिजली बिल भुगतान करने के बाद भी ग्रामीणों के उप्पर केस लगने संबंधी मामला था.

तीसरा विकल्प ही करेगी आदिवासियों का भला

जॉन मिरन मुंडा ने कहा की जेएमएम की सरकार से आदिवासी समझ चुके हैं. बीजेपी शासन और जेएमएम सरकार की शासन में कोई फर्क नहीं है, दोनों ही सरकारों ने आदिवासियों की जमीन और नौकरी लूटने का काम किया है. इसलिए इस बार राज्य में तीसरा विकल्प ही आदिवासियों किसानो और मजदूरों का भला करेगा.

इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा : केंद्र सरकार के विरुद्ध शहीद पार्क चौक में युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version