Adityapur: 111 सेव लाइफ हॉस्पिटल आदित्यपुर जमशेदपुर द्वारा शुरू किए गए  मिशन दस्तक कोल्हान प्रमंडल एवं संथाल परगना प्रमंडल में अपनी भूमिका अदा करते हुए वहां के मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने का कार्य कर रही है, इसी क्रम में मिशन दस्तक अपना एक और कदम बढ़ाते हुए झारखंड के पलामू ,लातेहार एवं गढ़वा जिले के मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए डाल्टनगंज में केंद्र स्थापित करने जा रहा है .

 

Saraikela : पुलिस ओपी के सामने बैंक का चोरो ने तोड़ा ताला पुलिस को नहीं लगी भनक

 

अब डाल्टनगंज में स्थापित केंद्र से ही 111 सेव लाइफ हॉस्पिटल मिशन दस्तक के तहत तीनों जिलों के सभी प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में बसे गरीब एवं असहाय मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का कार्य करेगी अपने उद्देश्य में एक कदम और बढ़ाते हुए मिशन दस्तक के संस्थापक डॉक्टर ओपी आनंद ने पलामू जिले के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा  के साथ सहयोग हेतु विचार विमर्श किया जहां उन्हें पूर्ण रूप से सहयोग का आश्वासन मिला इस संबंध में 111 सेव लाइफ हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर ओपी आनंद ने बताया कि मिशन दस्तक के  तहत समाज के बेबस गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लोगों का चयन प्रमुखता के तहत किया जाएगा , क्योंकि समाज के ऐसे लोग सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वास्थ्य लाभ योजना का लाभ भी नहीं प्राप्त कर पाते हैं मिशन दस्तक उन्हें कैंसर के प्रति जागरूक करेंगी और उनका चयन कर वैसे मरीजों को मुफ्त बायोप्सी एवं सीटी स्कैन की सुविधा भी मिशन दस्तक के तहत उपलब्ध कराई जाएगी वैसे मरीजों को मिशन दस्तक के तहत आवागमन की सुविधा भी दी जाएगी जो अत्यंत ही गरीब है , जिनके पास आमदनी का कोई जरिया नहीं है और अज्ञानता के कारण इलाज करा पाने में सक्षम नहीं है. इस अवसर पर पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा जी ने आश्वस्त दिया कि उनके एवं उनके पूरे टीम के द्वारा गढ़वा पलामू एवं लातेहार तीनों जिले के मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य करेगी। इस बैठक में पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा जी के साथ राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष सूरज सिंह भी मौजूद थे।

Adityapur Crime: संदिग्ध अवस्था युवक का पोल से टंगा मिला शव, हत्या की आशंका

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version